शंभुगंज के एक व्यापारी की अमरपुर के भरको डाड़ में मिला शव

शंभुगंज के एक व्यापारी की अमरपुर के भरको डाड़ में मिला शव

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) :  थाना क्षेत्र के कुन्नथ गांव के एक व्यापारी करीब पांच दिन से लापता 45 वर्षीय फंटुश मंडल का शव अमरपुर के भरको गांव के समीप मिला । इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया । गांव में भी सनसनी फैल गई । सूचना पर पत्नी रेखा देवी , पुत्र शैलेश सहित अन्य स्वजन घटना स्थल पहुंचे , और शव को शंभुगंज थाना लाया । पीड़ित स्वजनों ने स्पष्ट रूप से बड़े भाई विनय मंडल , भतीजा भरत कुमार इत्यादि अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया । बताया कि पिछले कई माह से भूमि विवाद चल रहा था । जिस कारण उपरोक्त लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। दारोगा कुंदन कुमार ने घटना स्थल अपने थाना क्षेत्र में नहीं होने की बात कह पीड़ित स्वजनों को वापस अमरपुर थाना भेज दिया । 
24 जून से लापता था फंटुश - पीड़ित स्वजनों ने बताया कि फंटुश मंडल क्षेत्र में चावल , गेंहू का व्यापार करता था । घटना के दिन भी रोज की तरह चावल खरीद करने क्षेत्र गया था । जब शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो खोजबीन करने लगे । जब रिश्तेदारी में भी नहीं पता चला तो गुमशुदगी की सूचना शंभुगंज थाना को देने के साथ जगह - जगह लापता का इश्तेहार भी चिपकाया । अंततः अप्रिय घटना की खबर भरको से मिला । भाइयों के बीच भूमि विवाद का चल रहा था मामला - फंटुश मंडल पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था । बडा भाई विनय मंडल के बाद बबलू मंडल , राजीव मंडल एवं रोहीन मंडल है। जिसमें बबलू की मौत दो वर्ष पहले हो चुकी है। पीड़ित स्वजनों ने बताया कि घर के अलावा सभी भाइयों में एक - एक बीघा पैतृक संपत्ति का बंटवारा हुआ है। घर के कुछ जमीन पर बड़े भाई विनय मंडल और भतीजा से विवाद चल रहा था । विवाद का मामला शंभुगंज थाने के जनता दरबार में भी चल रहा है। बताया कि एक सप्ताह पूर्व विवाद में मारपीट भी हुई । बताया कि पिछले शनिवार को फरियाद लेकर जनता दरबार भी आए , लेकिन सुनवाई नहीं हुई ।फंडुश के छह संतानों में पांच पुत्री और एक पुत्र है। बड़ी पुत्री किरण की शादी हो चुकी है। बांकि सभी अविवाहित है।पत्नी उषा देवी तो यह कहकर अचेत हो रही थी कि अब पांच संतानों का कौन भरण - पोषण करेगा । थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल अमरपुर में है। इस घटना की जांच यहां से भी गहराई से की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments