स्मार्ट विलेज में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने डीएम पहुंचे बाबरचक, कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

स्मार्ट विलेज में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने डीएम पहुंचे बाबरचक, कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

रजौन/बांका :प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत नवादा-खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव के कुल 11 एकड़ भूखंड पर बिहार का पहला स्मार्ट विलेज बनने जा रहा है। इस स्मार्ट विलेज में कुल 162 भवनों का निर्माण होना है, इसके साथ ही यह स्मार्ट विलेज हर तरह की अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगी, निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज में चल रहे निर्माण कार्यों के जायजा को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जिला स्तर तक के वरीय अधिकारियों का लगातार कैंप जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार 27 जून को निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय जायजा लेने बांका डीएम अंशुल कुमार अपने तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बाबरचक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम अंशुल कुमार ने बैंक एवं जीविका को सामुदायिक भवन परिसर में कैंप लगाकर सभी इच्छुक लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही डीएम ने सभी अनिच्छुक लाभुकों को चिन्हित कर उनका पर्चा रद्द करने हेतु कार्रवाई करने, स्मार्ट विलेज में कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं मनरेगा को वृक्षारोपण करने का भी निर्देश दिया है। वहीं डीएम ने स्मार्ट विलेज में नाली निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश देने के साथ-साथ शेड निर्माण का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने, आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय एवं गेट लगाने, स्मार्ट विलेज के ग्रामीण हाट में पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश देने के अलावे तालाब सौंदर्यीकरण करने तथा बांध का समतलीकरण करने का निर्देश दिया है। इस दौरान डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को पानी की व्यवस्था करने एवं विद्युत प्रमंडल कार्यपालक अभियंता को बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित वरीय उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी अंकित कुमार को कार्य में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, मनरेगा डीपीओ मनोरंजन प्रसाद, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, अंचल निरीक्षक सुबोध कुमार झा, राजस्व कर्मचारी बालमुकुंद दास, राजस्व हल्का कर्मचारी लाला कुमार, मनरेगा पीओ अमित कुमार, पीएचईडी एसडीओ नीतीश कुमार, पीएचईडी जेई सुकेश कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सकहारा के कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान, मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, हेमंत कुमार झा सहित कई अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments