कांवरिया को उपलब्ध होगी हर तरह की व्यवस्था- आयुक्त भागलपुर

कांवरिया को उपलब्ध होगी हर तरह की व्यवस्था- आयुक्त भागलपुर

बांका: 22 जुलाई से शुरू होने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की चल रही प्रशासनिक तैयारियों को लेकर  आयुक्त दिनेश कुमार द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में डीएम अंशुल कुमार, एसपी डां सत्यप्रकाश, डीएफओ नीरज नारायण,एडीएम अजित कुमार,एसडीएम अविनाश कुमार,डीडीसी अंजनी कुमार सिंह, डीटीओ प्रेमकांत सूर्य एसडीपीओ बेलहर राज किशोर कुमार, पुलिस निरीक्षक कटोरिया बबलू कुमार के अलावे विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित बेलहर, चांदन और कटोरिया प्रखंड के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने भाग लिया। प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही आयुक्त को गार्ड आफ आनर की सलामी दी गयी और गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया गया। श्रावणी मेला को लेकर चल रही तैयारियों की आयुक्त ने विषयवार समीक्षा किया।इस दौरान उन्होंने कांवरिया पथ का निर्माण, मुख्य मार्ग से धर्मशाला तक जाने वाली पक्की सड़क, पेयजल, शौचालय, साफ, सफाई, स्नानागर, बिजली, सुचना केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र,अबरखा में बनने वाला  टेंट सिटी का निर्माण,वाहन पार्किंग के अलावे कांवरिया को उपलब्ध करायी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त किया।पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरे कांवरिया पथ में 15 फीट की चौड़ाई में  दो इंच बालू बिछाई जाएगी। सभी सरकारी धर्मशालाओं की मरम्मती, रंग रोगन और अतिथि कक्ष को सजाया संवारा जा रहा है। कांवरिया को शुद्ध पेयजल उयलब्ध कराने के लिए प्रत्येक पांच सौ मीटर की दुरी पर चापानल, वाटर एटीएम के साथ सरकारी धर्मशाला में गर्म जल की व्यवस्था रहेगी। पुरे श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था के लिए निर्वाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी अंतिम चरण में होने की जानकारी दी गयी। कांवरिया पथ के 6.3 कि मी वन अधिसूचित अत्यंत दुर्गम, सुदूरवर्ती क्षेत्र में सोलर लाइट के माध्यम से रौशनी उपलब्ध कराने और कांवरिया पथ के कच्ची और पक्की मार्ग में झुके पेड़ की डाल एवं टहनी की हटवाने की का भी आदेश दिया गया।स्वच्छता के लिए 18 सेक्टर का निर्माण, स्वच्छता कर्मी की प्रतिनियुक्ति और डंपिंग जोन की व्यवस्था, धोरी से दुम्मा सीमा तक 16 स्वास्थ्य शिविर, एम्बुलेंस, चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी के साथ चलंत मोबाइल मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त ने अस्थायी थानों के अलावे चिंहित पार्किंग स्थलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों के लिए टेंट,चौकी, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ के किनारे स्थायी कुर्सी, कांवर स्टैंड और सुरक्षा को लेकर बेरीकेडिंग, अग्निश्मन वाहन के अलावे प्रत्येक दुकानों में बालू और पानी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।समीक्षात्मक बैठक के बाद प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दुम्मा सीमा पर नारियल फोड़कर कांवरिया पथ के समतलीकरण और बालू बिछाव के कार्य का शुभारम्भ किया ।इस मौके पर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, पीएचईडी, बिजली, सुचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह,थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार,बीडीओ कटोरिया प्रेम प्रकाश,सीओ पुष्पा कुमारी,थानाध्यक्ष अरविन्द राय , बीडीओ बेलहर राजीव रंजन,सीओ शशिकांत शुक्ला व थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments