गुडबाल बांध के समीप से खनन विभाग ने अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर व दो टीपर को किया जप्त

गुडबाल बांध के समीप से खनन विभाग ने अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर व दो टीपर को किया जप्त

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

शंभुगंज ( बांका ) : शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के बदुआ नदी से अवैध बालू खनन के दौरान धसना के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत होने की घटना के बाद खनन विभाग और पुलिस प्रशासन सजग हुए । मंगलवार की रात खनन निरीक्षक हरिओम ओझा , प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया । जिसमें तीन ट्रैक्टर एवं दो टीपर को जब्त कर लिया। पुलिस ने सभी वाहनों को थाना परिसर लाया । प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बालू जब्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनन विभाग को लिखी गई है । पुलिस प्रशासन के इस छापेमारी से अन्य बालू तस्करो में हड़कंप मचा रहा । स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र में बालू तस्करी का धंधा बदस्तूर जारी है । क्षेत्र के प्रतिबंधित बदुआ नदी के गढ़ी मोहनपुर , बग्घा, वैदपुर इत्यादि अन्य जगहों से दिन - रात बालू उठाव होता है । जिसका परिणाम हुआ कि बग्घा में बालू खनन के दौरान धसना गिरने से श्रमिक अंशु कुमार की मौत हो गई । 

Post a Comment

0 Comments