डीएम ने रजौन सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने रजौन सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

रजौन/बांका: बांका डीएम अंशुल कुमार ने गुरुवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान डीएम ने सर्वप्रथम प्रसव पंजी व समरी रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने सीएचसी के निरीक्षण के क्रम में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत प्रसव कक्ष तैयार करने तथा प्रसव कक्ष में मरम्मती का कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को निर्देश देते हुए कहा गया कि संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए बैठक कर सभी आशा कर्मियों का लक्ष्य निर्धारित करें, लक्ष्य के अनुरूप आशा द्वारा उपलब्धि हासिल नहीं होने पर उचित कार्रवाई करें तथा डिलीवरी की अनुमानित तिथि (ईडीडी लिस्ट) के अनुसार किस लाभार्थी का प्रसव कहाँ हुआ है इसका डाटा तैयार करें। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि वर्चुअल मीटिंग द्वारा सभी सीएचओ एवं एनएम की उपस्थिति लेना सुनिश्चित करें। डीएम ने फैमली प्लानिंग काउंसलर को फैमली प्लानिंग ऑपरेशन हेतु काउंसेलिंग कर फैमली प्लानिंग ऑपरेशन बढ़ाने का आवश्यक निर्देश दिया है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments