डीएम से नही मिल सका शिष्टमंडल

डीएम से नही मिल सका शिष्टमंडल

बांका: 22 जून को पीएचईडी के कुएं से कुर्बानी के दिन  बकरी का चमड़ा औऱ अन्य के अवशेष मिलने के बाद काफी हो हल्ला करने पर चार दिन बाद कनिय अभियंता द्वारा थाना में मामला तो दर्ज कर दिया गया, लेकिन पुलिस की सुस्ती यह बात बता रही है कि अब यह मामला ठंडा बस्ती में डाल दिया जाएगा। इससे लोगों का आक्रोश काफी बढ़ता जा रहा है । शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में कुछ स्थानीय लोगों ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। जो आयुक्त भागलपुर के साथ प्रखंड मुख्यालय और कांवरिया पथ आने वाले थे। इसकी जानकारी बीडीओ राकेश कुमार को देने के बाद उन्होंने शिष्ट मंडल को भरोसा दिलाया  कि दो बजे उन लोगों को डीएम साहब से मुलाकात करा दिया जाएगा। पूरा शिष्ट मंडल इसी इंतजार में बैठा रहा। लेकिन अचानक सभी पदाधिकारी निकालकर कांवरिया पथ चले गए और किसी से भी कोई मुलाकात नहीं हो सकी। इससे लाचार होकर पूरा शिष्ट मंडल बीडीओ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए बिना आवेदन दिये वापस आ गया। इस शिष्ट मंडल द्वारा यह अनुरोध किया जाना था कि कनिय अभियंता द्वारा आवेदन देकर दर्ज हुए मामले की गहराई से जांच करते हुए गिरफ्तारी किया जाए, और इस घटना के बाद से बंद पड़े पीएचईडी नल को चालू कराया जाए। इसमें मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता हरे कृष्ण पांडेय, चंद्र मोहन पांडेय, अरविंद पांडेय, जमुना पोद्दार, मनीष कुमार, रामचंद्र मिस्त्री,अनिल द्विवेदी,मुकेश,गौतम,अनिल सहित कई लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments