रजौन इंडियन बैंक के मैनेजर पर केसीसी बनाने के नाम पर ठगी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

रजौन इंडियन बैंक के मैनेजर पर केसीसी बनाने के नाम पर ठगी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

रजौन,बांका :- रजौन इंडियन बैंक के मैनेजर द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने के नाम पर एक किसान के साथ कथित तौर पर ठगी का मामला उजागर हुआ है। इस मामले को लेकर रजौन थाना क्षेत्र के मुरादपुर ग्राम निवासी पीड़ित देव रंजन सिंह ने रजौन इंडियन बैंक के मैनेजर प्रणव कुमार राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित देव रंजन सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ कहलगांव थाना क्षेत्र में रहते हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने इंडियन बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। उस वक्त बैंक मैनेजर प्रणव कुमार राय ने उनसे कहा था कि केसीसी बन जाएगा। आवेदन के अनुसार मैनेजर द्वारा सभी आवश्यक कागजात व्हाट्सएप के माध्यम से मंगवाए गए तथा कुछ दस्तावेज हार्ड कॉपी के रूप में भी लिए गए थे। इसके बाद बैंक कर्मी और मैनेजर स्वयं उनके घर और भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे थे। पीड़ित देव रंजन सिंह का आरोप है कि निरीक्षण के नाम पर उनसे 10 हजार रुपए भी लिए गए थे और आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनका काम हो जाएगा। पीड़ित देव रंजन सिंह ने बताया कि इसके बाद वह करीब दस बार बैंक गए, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा। कभी मैनेजर ने कहा कि जल्द काम हो जाएगा, तो कभी पत्नी के नाम से केसीसी बनाने की बात कही गई। पीड़ित का आरोप है कि 18 दिसंबर दिन गुरुवार को जब वह दोबारा बैंक पहुंचे और मैनेजर से अपना काम करने का आग्रह किया, तो मैनेजर भड़क गए और कथित तौर पर कहा कि “जाइए, जो करना है करिए, आपका काम नहीं होगा। इस घटना से आहत होकर देव रंजन सिंह ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच और न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस संबंध में जब इंडियन बैंक के मैनेजर प्रणव कुमार राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।

रिपोर्ट:- केआर राव

Post a Comment

0 Comments