न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर

न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर

बांका:सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर,  जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बांका,  जिला विधिज्ञ संघ, बांका  एवं जिला अधिवक्ता संघ, बांका के संयुक्त तत्वाधान में एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह - अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बांका सत्य भूषण आर्य, प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट, धर्मेंद्र झा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश - प्रथम अभिषेक कुमार भान, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमेश्वर प्रसाद सिंह व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामकिशोर यादव, मुख्यालय डीएसपी, बांका, एचडीएफसी बैंक के वरीय प्रबंधक आग्य कुमार सिंह, प्रबंधक मोहम्मद तालिब अंसारी, सदर अस्पताल बांका से डॉक्टर मोहम्मद उस्मान गनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया I 
         इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने अपने संबोधन में रक्तदान की महत्ता को रेखांकित किया तथा बताया कि रक्तदान ऐसा दान है जिसमें रक्त देने वाले को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उसका रक्त किसके द्वारा उपयोग में लाया जाएगा और ना ही रक्त प्राप्त करने वाले को यह जानकारी हो पाती है कि उसे किस व्यक्ति का रक्त दिया जा रहा है इसी कारण रक्तदान को महादान कहा जाता है I 
        शिविर में न्यायिक पदाधिकारी गण, अधिवक्ता गण,  व्यवहार न्यायालय, बांका के पदाधिकारी एवं कर्मचारी, पारा विधिक स्वयंसेवक तथा अन्य अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। व्यवहार न्यायालय, बांका में कार्यरत कुल सात  न्यायिक पदाधिकारीयों ने रक्तदान किया I सबसे पहले रक्तदान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य द्वारा किया गया, तत्पश्चात जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अतुल वीर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव – सह – अवर न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह और नीलम कुमारी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय परिषद बांका, विजय कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा ट्रेनी जज दिवा कांत रंजन एवं प्रणव कुमार ने रक्तदान किया I व्यवहार न्यायालय, बांका में आयोजित रक्त दान शिविर में शाम के 4:00 बजे तक कल 34 लोगों ने रक्तदान किया।


Post a Comment

0 Comments