विधिज्ञ संघ द्वारा चलंत लोक अदालत का आयोजन

विधिज्ञ संघ द्वारा चलंत लोक अदालत का आयोजन


(रिजवान) नरकटियागंज अनुमंडल सभागार में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दीपक मणि तिवारी ने किया जिन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकृत किया गया है साथ ही चलंत लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर वादों के निष्पादन पर बल देते हुए अधिवक्ता दीपक मणि ने बताया कि सुलह हमेशा विवादों से बेहतर परिणाम देते हैं ,इस तरह से वाद के निस्तारण में कोई भी पक्ष आहत नहीं होता है और न्यायालय पर लंबित मुकदमे की अनावश्यक बोझ को कम करने में सहूलियत होती हैं। वही प्राधिकार द्वारा अधिकृत न्यायिक सदस्य सेवानिवृत्त जज राम ध्यान पाल, पैनल अधिवक्ता अनिल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार आदि के नेतृत्व में चलंत लोक अदालत में करीब 439 दाखिल खारिज वाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 एव 107 तथा 145 आदि मुकदमे का निस्तारण किया गया। मौके पर नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान,अंचलाधिकारि सत्येंद्र कुमार दत्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता अजय कुमार सिंह एवं गौनाहा तथा सिकटा के अंचलाधिकारी ,प्रभारी थानाध्यक्ष शिकारपुर उपेंद्र कुमार,जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी विभोर पांडे, विनोद कुमार, पारा विधि स्वयंसेवक नित्य रंजन कुमार, रोहित मणि तिवारी, अविनाश तिवारी, मुंसिफ नरकटियागंज एके शुक्ला सब जज श्री प्रकाश तथा बरिए कर्मी संजीव कुमार तिवारी,आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, समरेंद्र कुमार रविंद्र चौरसिया, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments