भाई को बचाने गई बहन की भी तलाब में डूबने से मौत

भाई को बचाने गई बहन की भी तलाब में डूबने से मौत

बांका: जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत कोरिया पंचायत के लठाने गांव में सोमवार सुबह तालाब में डूबने से सगे भाई–बहन की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान पीयूष कुमार (8 वर्ष) और उसकी बहन किरण कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है। पीयूष तृतीय वर्ग का छात्र था, जबकि किरण पांचवी कक्षा में पढ़ती थी।घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सुबह दोनों भाई बहन खेलने घर से बाहर चला गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर घर वाले दोनों बच्चों को स्कूल भेजने के लिए खोजने लगे काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नही चला तो घर वाले को तरह तरह का अंदेशा होने लगा।इसी दौरान गांव में हो-हल्ला मच गया। तालाब के किनारे बच्चों की चप्पल देख ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद तालाब में खोजबीन की गई, जहां से दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए।ग्रामीणों ने बताया एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन काफी देर तक किसी के नहीं पहुंचने पर  मोटरसाइकिल पर ही दोनों बच्चों को चांदन अस्पताल पहुंचाया, जहां उपस्थित चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों के पिता कृष्णा यादव कोलकाता में मजदूरी करते हैं।घटना की सूचना मिलते ही वह कोलकाता में रो-रोकर बेहोश हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें गांव लाया गया। मां रूबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि चार बेटियों के बीच एक ही बेटा था, जिसे भगवान ने वह भी छीन लिया। शव के पास बच्चों की दादी और मां की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस द्वारा दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है।


इस घटना में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जिसने इस दर्दनाक दृश्य को देख आंसू नहीं पोछा हो। पूरे गांव सहित आसपास के सैकड़ों लोग एक साथ घटनास्थल पर जमा हो गए।

Post a Comment

0 Comments