नागरिकता संशोधन -2019 का कई संगठनों किया समर्थन

नागरिकता संशोधन -2019 का कई संगठनों किया समर्थन


(आदित्य कुमार दुबे) बेतिया । बेतिया नगर के कालीबाग मंदिर परिसर में कई राष्ट्रवादी संगठनों के द्वारा नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थक में था । पैदल मार्च से सभा में तब तब्दील हो गया जब जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने की बात कह कर रोक दिया गया । बता दे की पैदल मार्च माँ कालीधाम से कलेक्ट्रेट चौक पर जाने वाली थी । पैदल मार्च से सभा में तब्दील इस राष्ट्रवादी संगठनों के लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रजराज श्रीवास्तव (अधिवक्ता)ने कहा की इस नए क़ानून का विरोध कर रहे अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं है। उन्हें दिगभ्रमित किया जा रहा है । वहीं धर्म जागरण के वीनय तिवारी ने बताया किसी चीज का विरोध या समर्थन करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी आवश्यक जुटानी होती है । लेकिन विरोध करने वालों को कोई जानकारी नहीं है । जानकारी के लिए आपको बता दें कि विरोध भारत के तासीर में रहा है । किसी बात को लेकर सहमति असहमति बनती रहती है और विरोध और समर्थन लोकतंत्र में होते रहता है यही लोकतंत्र की खूबसूरती है ।पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों को राहत देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून - 2019 लाया गया है।

Post a Comment

0 Comments