शहर के 86 प्रमुख स्थानों पर नप ने लगाया गल्बनाइज्ड डस्टबीन, सड़कों पर नहीं दिखेगा कचरा:गरिमा

शहर के 86 प्रमुख स्थानों पर नप ने लगाया गल्बनाइज्ड डस्टबीन, सड़कों पर नहीं दिखेगा कचरा:गरिमा


बेतिया। नगर परिषद क्षेत्र के 86 प्रमुख व सार्वजनिक स्थानों पर गल्बनाइज्ड डस्टबीन लगाये जा रहे हैं. तीन लालटेन चौक पर खुद से डस्टबिन लगवाती नप सभापति गरिमा सिकारिया ने बताया कि आज से शुरू इस कार्य को 24 घण्टे में पूरा कर लेने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों को कचरामुक्त बनाने के लिये करीब चार वर्ष से नप कार्यालय परिसर बेकार खड़े लगभग 45 लाख से खरीदे गए कम्पेक्टर मशीन का उपयोग अब शुरू किया जायेगा। इसके पहले चरण में मेटल के बने बड़े -बड़े आकार के डस्टबिन शहर के 86 प्रमुख स्थानों पर लगाये जा रहे हैं। नप सभापति ने बताया कि इसके माध्यम से शहरभर की सड़कों व चौक चौराहों को खुले में कचरा से मुक्त बनाने की यह कार्रवाई 2020 के केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन को लेकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के एक एक परिवार व नागरिक को नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व कचरामुक्त बनाने के अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान जरूर देना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments