छात्रों ने प्रखंड कार्यालय व बीआरसी के समक्ष दिया धरना जमकर किया प्रदर्शन

छात्रों ने प्रखंड कार्यालय व बीआरसी के समक्ष दिया धरना जमकर किया प्रदर्शन


(फुल देवराजी की रिपोर्ट ) रामनगर हरिनगर उच्च विद्यालय के छात्रों का मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्रों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय व बीआरसी के समक्ष धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने वर्ग के शिक्षक समेत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इन छात्रों का आरोप है कि हम सभी छात्र हरिनगर उच्च विद्यालय के नियमित छात्र है। वर्ष 2020 के लिए मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए विद्यालय के शिक्षक के पास रजिस्ट्रेशन व वेदन शुल्क जमा जमा किया जिसके बाद शिक्षकों ने बताया कि आप सभी लोगों का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा गया है लेकिन विद्यालय के 500 छात्रों में 36 छात्रों को छोड़कर सभी का डमी एडमिट कार्ड बनकर आ गया है। जिसके बाद प्रधानाध्यापक से पूछने पर बताया गया है कि बोर्ड की गलती से आप लोगों का एडमिट कार्ड नहीं आया है। हम लोग प्रयास कर रहे हैं। इस बावत जांच पड़ताल कर हम लोग विद्यालय के द्वारा जिस कम्प्यूटर दुकान से ऑनलाइन किया गया था वहां पूछने पर बताया गया कि विद्यालय प्रशासन ने हम सभी 36 छात्रों का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फार्म नहीं भेजा है तथा अब बोर्ड के द्वारा फार्म भरने के लिए दोबारा तिथि निकलेगी तो आप फार्म भर दे। फिर वर्गाध्यापक ने बताया कि आपका फार्म भर दिया गया लेकिन एचएम ने कहा कि बोर्ड समय निकालेगा तो फार्म भरा जाएगा। छात्रों ने बताया कि निश्चित नहीं है कब निकलेगा। इस मामले में छात्रों ने सीओ विनोद कुमार मिश्र व बीईओ को ज्ञापन देकर विद्यालय प्रशासन ने जो गडबडी की है उसकी जांच करने की गुहार लगाई है तथा परीक्षा में शामिल होने का मौका दिलवाने, यह वर्ष व भविष्य बर्बाद नहीं हो इस पर ध्यान आकृष्ट कराया है। अधर में लटके रामनगर के हरिनगर उच्च विद्यालय के छात्रों में मनीष कुमार मनीष कुमार, प्रिंस कुमार श्रीवास्तव ,गोलू कुमार, चंदन कुमार, नितेश कुमार , रामलखन कुमार, निर्भय कुमार, मोहम्मद मोतीउल्लाह, प्रभात रंजन कुमार, विपिन कुमार नाग, तारकेश्वर कुमार, यादव रौशन कुमार, भुट्टी साह, नमन शर्मा, हरेराम कुमार, राजमोहम्मद हुसैन, निजामुद्दीन मियां, अंकित कुमार ,अकाश कुमार, मेराज आलम , आसिफ रजा, एकलाख अली समेत कुल 36 छात्र शामिल है। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिपीन गुप्ता ने बताया कि फार्म भरा जाएगा जिसके लिए प्रयासरत है

Post a Comment

0 Comments