सोनू :150 गरीबों को भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया !

सोनू :150 गरीबों को भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया !


आमोद कुमार दुबे, व्यूरो बांका ।
बांका:जिले के चांदन थाना के गौरीपुर पंचायत के गोविंदपुर निवासी एक।छात्र सोनू कुमार यादव लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही समाज कल्याण का बीड़ा उठाया गया। अपने गौरीपुर पंचायत के अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर, आजाद नगर, जुगड़ी, बिशनपुर, बाराटांड़, गौरीपुर, तुर्की, नैयाडीह,शलैबोना आदि अपने पंचायत के अंतर्गत हजारों लोगों को साबुन, मास्क, वितरण किए हैं। इससे ग्रामीण गरीबों ने इस नौजवान को खूब दुआएं दी है। अब इनकी मंशा बन गई है की गांव गांव जाकर अपनी सैलरी से विशेष कर ऐसे लोगो को भोजन कराने का है जो इस विषम संकट की घड़ी में भोजन के लिए तरसते है। खास जरूरतमंदों को गांव में भोजन बनाकर निसहाय गरीबों को लॉकडाउन पालन करना है। सोनू का मानना है कि उसकी एक मात्र उद्देश्य यह है कि उसके पंचायत का कोई भी परिवार का एक भी सदस्य भूखा  नही रही। एक सप्ताह से वह भोजन के साथ मास्क साबुन, सनेटाइजर, वितरण के साथ कोरोना से बचाव के अन्य उपाय से भी लोगो को जागरुक बना रहा है।
 जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित को रोकने के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने के साथ साथ 150 गरीब परिवार को भोजन कराने में सोनू को  नीरज कुमार यादव ग्राम गोविंदपुर, प्रकाश कुमार यादव , योगेश कुमार यादव ग्राम बाराटांड़, परशुराम तांती, बलराम चौधरी आदि भी हर तरह का सहयोग कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments