गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, दो घर जल कर खाक !

गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, दो घर जल कर खाक !

( घर जल कर खाक होते हुऐ , फाईल फोटो) 
कुमार आनंद झा  का  रिपोर्ट, बांका। 
एक तरफ कुदरती कोरोना के संक्रमण का कहर, वहीं मानवीय भूल-चुक से भी देश प्रदेश में लोग पीड़ित हो रहे हैं, जिनकी सुध लेने वाले इस कोविड के रोकथाम और प्रबंधन जैसे अन्य कार्यों में व्यस्त हैं, ताजा मामला कल शाम के बांका जिला के बौंसी थाना अंतर्गत सिराय गांव के ठाकुर टोला का
है,जहां रूपेश कुमार के घर चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव से आग लग गयी।
 जिसे बुझाने के प्रयास में उसपर उन्होंने पानी डाल दिया जिसके बाद सिलिंडर में आग दहक उठी,जिसके बाद परिवार के सदस्य बच्चों समेत बाहर निकल गए, बताते चलें कि इस हुए विस्फोट से रूपेश के भाई सुरेश का घर भी आग की लपटों के जद में आ गया, हालांकि बाद में आग पर अग्निशमन दस्ते द्वारा काबू पा लिया गया, लेकिन दोनों ही परिवारों के आशियाने उजड़ जाने के बाद दोनों की रात खुली छत में गुजारने पर विवश थे ,अब बांकी जेठ की दुपहरी में कौन सुध लेने पहुँचते हैं ये देखने वाली विषय होगी !! हालांकि पूरे मामले को गौर से देखने पर पता चलता है कि हादसे की मुख्य वजह लाभुकों के बीच ऐसे हालातों से निपटने के लिए जागरूकता का आभाव है, जबकि ये गैस ऐजेंसी का उत्तरदायित्व है कि वो उन्हें प्रशिक्षित करें ऐसे दुर्घटनाओं से बचने के लिए , फिलहाल दोनों ही घरों के जमा पूंजी और अनाज, राशन इस भीषण  विस्फोट में जल कर खाक हो गए ।

Post a Comment

0 Comments