बांका के बधुवा कुराबा में छत पर सोये युवक की चाकू मार कर हत्या

बांका के बधुवा कुराबा में छत पर सोये युवक की चाकू मार कर हत्या


आमोद कुमार दुबे ,व्यूरो बांका ।
बांका:जिले के बधुवाकुरावा थाना अंतर्गत खनगाढ़ गांव में होली यादव का पुत्र 12 वर्षीय आशीष यादव अपने घर की छत पर अकेला सोया था जहां सोए में उसकी चाकू से गोद गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई शरीर पर मिले जख्मों के निशान के मुताबिक आशीष की हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के कुछ बच्चों के साथ आशीष की नोकझोंक हुई थी इस झगड़े में बीच-बचाव आशीष के पिता होरी यादव ने किया था तब किसी ने आशीष को बाद में देख लेने की धमकी दी थी पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार वालों का अपने गोतिया से भी बेहतर रिश्ता नहीं है फिलहाल इस हत्याकांड को लेकर जहां मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वही गांव में भी इस निर्मम हत्या कांड को लेकर शोक व्याप्त है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं से उसकी जान छानबीन कर रही है ताकि सही अभियुक्तों तक पहुंचा जा सके ।

Post a Comment

0 Comments