कटोरिया थाना क्षेत्र के तरगच्छा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया

कटोरिया थाना क्षेत्र के तरगच्छा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया

              (काल्पनिक फोटो )

(अरविंद कुमार सिंह /संवाददाता )
कटोरिया । कटोरिया थाना क्षेत्र के तरगच्छा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें गांव के रामजी यादव का पुत्र अरविंद यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गया।घटना को लेकर जख्मी द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के ही अशोक यादव एवं अरुण यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में पीड़ित द्वारा बताया गया है कि शनिवार रात्रि वह अपने घर पर था। इसी दौरान नामजद दोनों शराब के नशे में धुत्त होकर आए और आवेदक को घर के बाहर बुलाया। बाहर आने पर नामजद अशोक ने लाठी से आवेदक के सिर पर वार कर दिया। इसी बीच नामजद अरुण ने आवेदक के पैर पर लाठी मारकर जख्मी कर दिया। हो-हल्ला करने पर घर के अन्य सदस्य दौड़ कर आये। जिसे देख दोनों फरार हो गए। इधर परिजनों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments