सोशल डिस्टेंस का नही हो रहा

सोशल डिस्टेंस का नही हो रहा


(आमोद कुमार दुबे व्यूरो, बांका )
बांका:अपने जिले में  जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।वैसे लोगो बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है।प्रखंड मुख्यालय में दो दिन लगने वाला साप्ताहिक हाट में सोशल डिस्टेंस को पालन ही नही हो रहा है।लोग जैसे तैसे बिना कोई डिस्टेंस के बिना मास्क का सामान खरीदते देखे जाते है। साथ ही रोजाना प्रखंड कार्यालय के सामने युनाटेड बैंक ने तो सोशल डिस्टेंसिंग का सारा रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है।यहां रोजाना पैसा लेने वालों की भीड़ होती है इसका कारण यह है कि बैंक किसी ग्राहक को राशि नही देती बल्कि ग्राहक सेवा केंद्र से ही भुगतान कराती है।  इतना ही नही अब बाजारों में भी लॉक डाउन का प्रभाव कम हो रहा है। मुर्गा,मछली, नास्ता,के साथ बर्तन औऱ के साथ साजो शृंगार के साथ सोने चांदी,जूते चप्पल की दुकान भी अब खुलने लगी है। दिन में एकाध बार पुलिस गस्ती टीम आने पर दुकान बंद हो जाती है।पर उसके जाते ही फिर खुल जाती है।इतना ही नही अब राशन की दुकान भी दिनभर खोल दिया जाता है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पदाधिकारी की कमी का रोना रोते है।लेकिन इस पर लगाम लगाना जरूरी है ।

Post a Comment

0 Comments