16 महीने से सड़क निर्माण अधूरा

16 महीने से सड़क निर्माण अधूरा

 

बांका :चांदन प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नम्बर 4 में 16 महीने से अधूरे पड़े पीसीसी सड़क से आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है।इस गली में मुखिया द्वारा पूरी गली को जो पूर्व में समतल था।उसे बनाने हेतु उबड़ खाबड़ कर दिया गया।पर आधा बनाने के बाद छोड़ दिया गया।जिससे आने जाने में बड़े बुजुर्ग महिला पुरुष को काफी परेशानी हो रही है। कई बुजुर्ग इस ऊबड़खाबड़ सड़क पर गिर कर जख्मी भी हो चुके है।मुखिया को कई बार इस बारे में कहने के बाबजूद जल्दी काम शुरू करने की बात कह कर टाल दिया जाता है। वार्ड के ग्रामीण जयकांत पांडेय,नवल किशोर पांडेय,जितेंद्र पांडेय,बैजनाथ पांडेय,दीपक पांडेय ने बताया कि बार बार शिकायत के बाबजूद 16 महीने से काम अधूरा है।जिस आधे सड़क को बनाया गया है वह भी घटिया ईट औऱ सीमेंट के कारण उखड़ चुका है।जो काम की गुणवत्ता को स्वंय उजागर कर रहा है।इस सम्बंध में मुखिया छोटन मंडल ने कहा कि लॉकडाउन में काम बन्द था।अब जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments