प्रेमचंद सिंह बने बेलहर के 5 वें एसडीपीओ

प्रेमचंद सिंह बने बेलहर के 5 वें एसडीपीओ

 

बांका:बिहार सरकार द्वारा बिहार पुलिस सेवा के एसडीपीओ एवं डीएसपी रेंक के 97 पदाधिकारियों के हुए तबादले में प्रेमचंद सिंह को बेलहर एसडीपीओ बनाया गया है। इससे पहले वे सचिवालय सुरक्षा में डीएसपी पद पर कार्यरत थे। यहां के पूर्व एडिशनल एसपी सह बेलहर एसडीपीओ मदन कुमार आनन्द को सीआईडी पटना में एएसपी बनाया गया है। एक ओर जहां बेलहर पुलिस अनुमंडल के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र कटोरिया एंव बेलहर में शांति पूर्वक विधानसभा चुनाव कराना नये एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के लिए एक बड़ी चुनोती होगी।वही दूसरी ओर निवर्तमान एसडीपीओ मदन कुमार आनन्द के कार्यकाल में कई बड़ी उपलब्धि करने के साथ लोकसभा औऱ विधानसभा चुनाव कराने के साथ नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगा रखा था। उनके कार्यकाल में दंगा,नक्सली की कोई बड़ी घटना नही हुई है। जिससे उनके कार्यकाल को सराहनीय माना जा रहा है। 
अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी रहे हैं नए एसडीपीओ--
बेलहर  पुलिस अनुमंडल के नए एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह एथलेटिक, लॉन्ग जंप, एवं ट्रिपल जंप के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। बातचीत में उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता होगी। खेल की दुनिया में वर्ल्ड प्ले चैंपियन रह चुके पीसी सिंह साउथ एशियन गेम में दो बार गोल्ड मेडलिस्ट (ढाका एंव मद्रास) भी रहे हैं। 10 साल लगातार नेशनल चैंपियन औऱ आठ साल लगातार ऑल इंडिया चैंपियन भी रहे। वर्तमान में पटना सचिवालय में वीवीआईपी की सुरक्षा में डीएसपी के पद पर कार्यरत थे।
शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के साथ उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों  कटोरिया इंस्पेक्टर एमएम आलम, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार, अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत,स अ नि  विपिन कुमार यादव, रीडर शशि भूषण प्रसाद सिंह, गुप्तेश्वर कुमार आदि से परिचय प्राप्त किया। फिर कटोरिया देवघर पक्की सड़क होकर चांदन क्षेत्र का जायजा लेने दर्दमारा स्थित झारखंड बॉर्डर तक गए। इससे पहले  एसडीपीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी मुलाकात किया।

Post a Comment

0 Comments