चांदन (बांका):प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा दुबे भयहरणनाथ मंदिर में सोमवार को बार्षिक पूजा,पूरी तरह शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूरा किया गया। इस पूजा के अवसर पर अहले सुबह से ही दूर दराज ग्रामीण महिलाओं का जत्था मंदिर पहुँच कर पूजा करने में अपनी बारी का इंतजार कर पूजा किया। इस वार्षिक पूजा में सभी गांव के पशुपालकों के घरो से दूध जो खुद मन्दिर लाया जाता है।उसका प्रसाद खीर बनाकर आने वाले सभी भक्तों दिया जाता है।यह कार्यक्रम हर बर्ष देर रात तक चलता था।पर इस बर्ष इसे शाम होने से पूर्व ही समाप्त कर दिया गया। इसमे मुख्य रूप से उपेंद्र पांडेय,रूपेश पांडेय,लालमोहन पांडेय,जया पांडेय,भुवनेश्वर पांडेय,प्रकाश पांडेय,उमेश चन्द्र पांडेय,अनिल बाजपेयी,संतोष बाजपेयी,विजय तिवारीसहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...