कलयुगी पुत्र ने माता पिता को मारकर किया जख्मी

कलयुगी पुत्र ने माता पिता को मारकर किया जख्मी

बांका (अमरपुर) जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के कठैल गांव में कलयुगी पुत्र ने अपने बुढ़े माता पिता को पींटकर जख्मी कर घर से बाहर कर  दिया।जख्मी विमला देवी एवं इनके पति रामविलास सिंह का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है।।मामले को लेकर जख्मी विमला देवी ने बताया कि यह अपने घर के आगे घास काट रही थी तभी मेरा पुत्र मुन्ना सिंह एवं मेरा पोता रोशन सिंह और सिट्टु सिंह जबरन गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।जब मेरा पति मुझे बचाने आया तो इनके साथ भी उक्त लोग मारपीट किया।महिला ने बताया कि पुत्रों का कहना है कि तुमलोग घर खाली कर दो।तुमलोगों को घर में नहीं रहने देंगे।मामले को लेकर वृद्ध महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है। औऱ प्राथमिकी दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

 

Post a Comment

0 Comments