जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाना में आवेदन

जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाना में आवेदन

 जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाना में आवेदन

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के बरगच्छा गांव में शराब पीकर गाली-गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गांव के स्व महावीर यादव के पुत्र जगदीश यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के ही घनश्याम यादव व उसकी पत्नी केकई देवी, हुलास यादव व उसकी पत्नी कंचन देवी, सुफलाल यादव एवं चंदन यादव को नामजद बनाया है। दिए आवेदन में आवेदक ने बताया है कि नामजद अभियुक्तों द्वारा घर से बाहर रास्ते में रोककर बार-बार गाली-गलौज किया जाता है। जबकि नामजद सुफलाल एवं चंदन द्वारा आवेदक की घर की महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments