पोखर में गिरने से युवक की मौत
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के कठौन पंचायत अंतर्गत सुपाहा गांव स्थित एक पोखर में डूबने से एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के उज्ज्वल दास उर्फ भोलटन दास पिता कुआ दास के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक सुबह शौच के लिए पोखर की ओर गया था। शौच के बाद पानी लेने के लिए वह पोखर के पास गया और पैर फिसलने पोखर में डूबकर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद खोजबीन की गई। इधर गांव के किसी व्यक्ति ने पोखर में शव को देख हो-हल्ला किया। हल्ला सुनकर परिजन सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा पोखर से यूवक के शव को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अनि रंजीत कुमार रंजीत सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया। इधर घटना को लेकर मृतक के पिता के फर्द बयान पर कटोरिया थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...