मारपीट की धमकी को लेकर थाना में आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के सुपाहा गांव निवासी स्व चमरू दास के पुत्र जालो दास ने सेंट्रिग के सामान का किराया नहीं देने एवं मारपीट की धमकी देने को लेकर कटोरिया थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कटोरिया बाजार निवासी रामफल मोदी के पुत्र मदन वर्णवाल को नामजद बनाया है। दिए गए आवेदन में आवेदक ने बताया है कि नामजद अभियुक्त द्वारा गत 10 अगस्त को आवेदक से भाड़े पर मकान के सेंट्रिक के लिए 500 पीस पटरा लिया गया था। जिसकी वापसी उसने बीते 28 अगस्त को कर दी। लेकिन किराया नहीं दिया। आवेदक द्वारा किराया मांगने पर नामजद अभियुक्त ने मारपीट की धमकी दी। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...