पुलिस की मिलीभगत से चावल लोड ट्रक छूटा

पुलिस की मिलीभगत से चावल लोड ट्रक छूटा

 बांका:बांका जिले से होकर रोजाना पीडीएस का चावल की कालाबाजारी का वाहन खुलेआम सीमा  से बाहर हो जाता है।इसमे स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से भी इंकार नही किया जा सकता है।चांदन थाने में रविवार को सुल्तानगंज से देवघर जा रही करीब 300 से अधिक बोरा लोड ट्रक  चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार द्वारा पकड़ा गया।जिसपर कालाबाजारी का अरवा चावल लोड था।उक्त ट्रक को थाना लाकर रखा गया।लेकिन सुबह वह चावल का ट्रक गायब हो गया।बताया जाता है पुलिस उस चावल लोड ट्रक को बड़ी राशि लेकर छोड़ दिया। जबकि दो दिन पूर्व भी बौसी थाना द्वारा 520 बोरा लोड चावल का ट्रक पकड़ कर प्राथमिकी दर्ज किया गया।  इससे पूर्व भी दर्दमारा सीमा से खुद एसडीएम बांका मनोज कुमार चौधरी द्वारा 500 बोरा ट्रक पकड़ कर पुलिस को सौपा गया था। इस छोड़े गए ट्रक के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

 

Post a Comment

0 Comments