कटोरिया बाजार के एक दवाई व्यवसाय कोरोना पॉजिटिव से इलाज के दौरान मौत
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया बाजार एक व्यवसाई की मौत रविवार को कोरोना के संक्रमित होने से हो गई। उक्त व्यवसाई एक मेडिकल स्टोर चलाता था। जानकारी के अनुसार मृतक व्यवसाई का पांच दिन पूर्व व्यवसाई की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। जिसके बाद चिकित्सकों ने आइसोलेशन केंद्र जाने की सलाह दी थी। लेकिन व्यवसाई घर में ही आइसोलेट हो गया। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है। इधर दो दिन पूर्व तबियत बिगड़ने पर परिजन व्यवसाई को लेकर पीएमसीएच लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...