गोतिया ने पूरे परिवार को जान मारने की धमकी पीड़ित ने दिया थाना में आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मानगर में पुराने विवाद को लेकर गोतिया ने एक आठ वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट कर पूरे परिवार को जान से मारने और घर में आग लगाने की धमकी दी। घटना को लेकर उक्त बच्चे के पिता सड़की शर्मा ने कटोरिया थाना में गांव के ही शंकर शर्मा,उनकी पत्नी और बेटा कुमोद शर्मा के विरूद्ध आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। दिए गये आवेदन में सूचक ने बताया कि गुरुवार को उसका आठ वर्षीय बेटा भवेश खेलकर घर लौट रहा था।इस दौरान उपरोक्त नामजद ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिया।बच्चे को पीटते देख जब माँ और सूचक बचाने गया तो उपरोक्त नामजद ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही घर में आग लगाने की धमकी भी थी।पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त नामजद द्वारा गली विवाद को लेकर बराबर मारपीट किया जाता है।बीते चार महीने पूर्व विवाद को लेकर सरपंच न्यायालय भी गया था। जहाँ उपरोक्त नामजद द्वारा फैसला नहीं मानने पर सूचक के आवेदन को कटोरिया थाना में अग्रसारित किया गया था।जिसको लेकर कटोरिया थाना में 107 का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।बावजूद नामजद मारपीट करता रहता।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...