बांका के पंजवारा स्थित लखनपुरा काली मंदिर में वार्षिकोत्सव संपन्न

बांका के पंजवारा स्थित लखनपुरा काली मंदिर में वार्षिकोत्सव संपन्न

 

बांका (पंजवारा):पंजवारा के लखनपुरा काली मंदिर के विशेष पूजन के दौरान बीते 5 दिनों से घर घर मिट्टी के शिवलिंग बनाकर मंदिर में पहुंचाने को लेकर उत्सवी वातावरण बना रहा। समापन के दिन तक 100 बार संपूर्ण चंडी पाठ का वाचन मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों द्वारा किया गया ।अंतिम दिन श्रद्धालुओं का विशेष आस्था का दृश्य मंदिर परिसर में दिखा। पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं चंडी पाठ वाचन के बाद हवन यज्ञ आहूत मंत्रोच्चार के बीच दी गई। इस दौरान समस्त पूजन सामग्री संस्कार पंडित विपिन मिश्रा की अगुवाई में संपन्न किया गया। पूजन उत्सव संपन्न होने के बाद महाप्रसाद और भोज भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें वहां बारी-बारी से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद का भोग ग्रहण किया।
इस विशेष उत्सव को संपन्न कराने के दौरान विश्वम्भर झा, आशुतोष बिहारी झा, अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्रा, प्रणय झा, और सुभाष झा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments