अस्पताल सह मेडिकल महाविद्यालय में हंगामा

अस्पताल सह मेडिकल महाविद्यालय में हंगामा

बेतिया बानुछापर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाज के करम मे हुई मौत आशीष कुमार उम्र 18 वर्ष थाना बानुछापर  वार्ड नं 13 का निवासी है जोकि बुखार था लिबर में कुछ दिक्कत था  जिसके कारण  बेतिया जीएमसीएच  में भर्ती कराया गया जहां परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से आशीष कुमार की मौत हो गई जहां परिजनों ने यह भी बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण आशीष कुमार की मौत हो गई जहां परिजनों ने जमकर बवाल काटा और डॉक्टर साहब को परिजनों द्वारा दिया गया धमकी और गाली गलौज किया गया और मारने की दी गई धमकी परिजनों द्वारा  जोकि इस करोना महामारी में बिना डरे डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है इलाज जोकि जीएमसीएच के हर एक स्टाफ बिना डरे कर रहे हैं मरीजों का इलाज तभी मरीजों द्वारा दिया जा रहा है धमकी डॉक्टर साहब को मारने की मिली धमकी इसी की वजह से धरना प्रदर्शन किया गया  मौके पर पहुंची नगर थाना अध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर  अपने  दलबल के साथ मामले की छानबीन कर मामले को शांत कराया