23 बोतल विदेशी शराब जपत तस्कर फरार

23 बोतल विदेशी शराब जपत तस्कर फरार


 बांका: चांदन थाना की शाम की गश्ती टीम द्वारा कांवरिया पथ पर एक मोटरसाइकिल सवार से 23 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।गश्ती टीम के साथ स अ नि खुर्शीद आलम जब कांवरिया पथ पर गए तो एक मोटरसाइकिल दो युवक था। जिसमे   पीछे बैठे युवक के पास एक बैग था।जो पुलिस वाहन को देखते ही बैग को फेक कर भाग गया।काफी दूर तक पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद भी मोटरसाइकिल चालक  भागने ने सफल हो गया।बाद में पुलिस को उस बैग से 23 बोतल विदेशी शराब जिसमे रॉयल चलेजर,औऱ इम्पेरियर ब्लू सभी 350 एम एल था।जिसे थाना लाकर मामला दर्ज किया गया है।


Post a Comment

0 Comments