मारपीट की घटना में एक 24 वर्षीय युवक की मौत

मारपीट की घटना में एक 24 वर्षीय युवक की मौत

 मारपीट की घटना में एक 24 वर्षीय युवक की मौत

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक 24 वर्षीय युवक की मौत इलाज के दौरान धनबाद के निजी अस्पताल में रविवार रात हो गई। घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से आनंदपुर ओपी में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष ने बताया कि संतोष दास पिता गोपाल दास एवं डमरु दास पिता डेगन दास के बीच एक दूसरे के पिता के विरुद्ध गाली गलौज को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ मारपीट की घटना में मुकेश दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।जिसका प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया ।मरीज की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। देवघर पहुंचते ही सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बिना इलाज किए मरीज को धन्यवाद निजी अस्पताल भेज दिया ।जहां बीते रात्रि लगभग 11:00 बजे मुकेश दास की मौत हो गई ।सुबह धनबाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया। मृतक को घर लाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के घर आनंदपुर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए दिए गए आवेदन के आधार पर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें डमरु दास ,डेगन दास सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया गया। इस घटना को लेकर आसपास में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। आनंदपुर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए छापामारी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments