बांका: चांदन उच्च विद्यालय में मतदान के लिए प्रखंड के करीब 300 शिक्षकों को विभागीय पत्र देकर 10 बजे से ट्रेनिग के लिए बुलाया गया था। यातायात के अभाव में सभी शिक्षक शिक्षिका दूर-दूर से अपने अपने वाहन या भाड़े के वाहन से 9 बजे ही विद्यालय पहुंच गए। लेकिन दिन के 1 बजे तक ट्रेनिग तो दूर पानी की भी व्यवस्था नही होने से दरदर भटकते रहे। बाद में इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को देने के बाद जब इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों तक पहुंची तो 1,20 बजे सभी ट्रेनर बिना ईवीएम मशीन का विद्यालय पहुँचे। और सिर्फ एक एक रजिस्टर में सभी का हस्ताक्षर कराकर उसे वापस भेज दिया गया। जबकि आधे से अधिक शिक्षक पूर्व में ही अपने अपने घर वापस चले गए थे। इस संबंध में बीडीओ दुर्गाशंकर से पूछने पर बताया कि ईवीएम मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण थोड़ी विलंब की गई है। ट्रेनर आलोक कुमार,ब्रजेश कुमार,अजित कुमार,एलेक्जेंडर मरांडी,गोपाल दास आदि ने बताया कि ईवीएम मशीन के इंतजार में प्रखंड कार्यालय में थे।इसलिए आने में बिलंब हो गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...