दो पक्षो में मारपीट में दो जख्मी

दो पक्षो में मारपीट में दो जख्मी


 बांका (अमरपुर):अमरपुर थानाक्षेत्र के नयाचक पवई गांव के समीप आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो युवक जख्मी हो गया।जख्मी शाहकुंड थानाक्षेत्र के बकचप्पर गांव निवासी कृष्ण मोहन सिंह एवं रसुल्ला गांव निवासी जियाउल हसन का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में चिकित्सक अशोक कुमार साह के द्वारा किया गया।मामले को लेकर जख्मी जियाउल हसन ने बताया कि यह अपने मित्र के साथ बाईक पर सवार होकर अमरपुर आ रहा था।तभी नयाचक गांव के समीप कुछ युवक बीच सड़क पर बाईक लगाकर वाहनों से कहा सुनी कर रहे थे।जब मैंने उक्त लोगों से बाईक हटाने के लिए कहा तो प्रिंस यादव उर्फ मिथुन यादव,मंजा यादव, गौरव सिंह समेत अन्य लोगों ने मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया।

जख्मी ने मिथुन यादव समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए थाने में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है।थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है।





Post a Comment

0 Comments