शिक्षकों ने किया पुतला दहन

शिक्षकों ने किया पुतला दहन

 शिक्षकों ने किया पुतला दहन

 कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को कटोरिया बीआरसी भवन के प्रांगण से अर्थी जुलूस निकाला गया। ये दौरान शिक्षकों ने सरकार द्वारा घोषित सेवाशर्त को लेकर विरोध प्रकट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला दहन भी किया। अर्थी जुलूस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल कर रहे थे। मौके पर जिला सचिव देवनंदन यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।   मौके पर शिक्षकों ने एकस्वर में कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए घोषित नयी सेवाशर्त हमें कतई मंजूर नहीं है। वर्षों से हमारे द्वारा माँगी जा रही माँगों में से एक भी माँग की पूर्ती इस सेवाशर्त से नहीं हो रही है। इस सेवाशर्त से शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि सरकार इस सेवाशर्त को वापस लेकर हमारी माँगो के अनुरूप सेवाशर्त बहाल करे और पूर्ण वेतन मान लागू करें। मौके पर प्रखंड सचिव दाहिर हुसैन उर्फ मुन्ना, अरविंद कुमार झा, मनीष कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, अनिल कुमार राम दयानंद मंडल, नितेश कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments