बांका: जिले के बेलहर विधानसभा से जदयू के संभावित उम्मीदवार लालधारी यादव का इन दिनों बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव का दौरा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों तत्कालीन विधायक गिरिधारी यादव के सांसद बनने के बाद हुए उपचुनाव में लालधारी यादव कुछ मतों से राजद के रामदेव यादव से हार गए थे। लेकिन इस बार किसी भी हालत में हुए इस सीट पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जत्था तैयार कर वह हर बूथ पर उसे तैनात करने का प्रयास करेंगे। इसलिए उनका एक बड़ा जत्था गांव गांव जाकर प्रत्येक लोगों से मिलते हुए उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ गांव की समस्या पर भी ध्यान देकर उन्हें अविलंब पूरा कराने का भी आश्वासन दिया जाता है। ज्ञात हो कि संभावित उम्मीदवार लालधारी यादव के भाई बांका के सांसद हैं और उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में काफी बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। इससे उन्हें चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने में सहयोग मिल रहा है वैसे कुछ लोग अभी भी जदयू के दूसरे खेमे से जुड़े नजर आ रहे हैं जिस के उम्मीदवार मनोज यादव जदयू एमएलसी की पत्नी से होने की भी चर्चा चल रही है। लेकिन मुख्य रूप से सांसद के अनुज लालधारी यादव को ही इस क्षेत्र की दावेदारी के लिए प्रबल उम्मीदवार माना जाता है। लालधारी यादव के समर्थन में 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद मंडल, जदयू नेता उदय वर्मा, पूर्व मुखिया महादेव शाह, पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पांडे, पूर्व मुखिया सहेंद्र दास सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि भी अभी से लालधारी यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वही लालधारी यादव का कहना है कि नीतीश कुमार के कार्यों से लोग काफी खुश है। और उनके हर उम्मीदवार को चुनाव में समर्थन करने का मन बना चुके है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...