(रिजवान का रिपोर्ट)
नरकटियागंज। युवा जनता दल (से०) के प्रदेश सचिव अनुराग मिश्रा ने नल जल योजना में हुई लूट खसोट की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।नल जल योजना में हुई लापरवाही को ले मुख्यमंत्री बिहार सरकार,पंचायती राज विभाग पटना और नेशनल एन्टी करप्शन एन्ड कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली को पत्र लिखकर जांच की मांग किया है।पत्र में उन्होंने बताया कि नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत केहुनियाँ रोआरी पंचायत के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री नल जल योजना केवल खाओ कमाओ योजना बन कर रह गई है पंचायत के प्रत्येक वार्ड में अधिकतर कार्य कागजों तक ही सीमित है स्थानीय मुखिया और सभी वार्ड तथा संबंधित अधिकारी द्वारा इस लूट को अंजाम दिया गया है अभी तक शुद्ध पेयजल का लाभ पंचायत के किसी परिवार को नहीं मिला है। इससे पता चलता है कि एक बार भी पानी नहीं आया है। लाखों के खर्च को दिखाया जा रहा है किंतु धरातल पर स्पष्ट नहीं दिखता। राज्य सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना और मानकों की खूब धज्जिया उड़ाई गई है कहीं-कहीं तो पाइप भी नहीं पहुंचा है।
