विधानसभा चुनाव कि घोषणा होते ही एरिया डोमिनेशन किया गया कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही शनिवार को बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन किया गया। इस अभियान में सुईयां एस एस बी के इस्पेक्टर, चांदन एस टी एफ इस्पेक्टर , कटोरिया, सुईयां ,चांदन ,बेलहर ,आनंदपुर जयपुर के सभी थानाध्यक्ष एरिया डोमिनेशन में शामिल थे।एरिया डोमिनेशन का शुभारंभ कटोरिया थाना से किया गया जिसमें कठौन, राधानगर ,तुलसी वरण ,आर पत्थर ,बुड़ीघाट पड़रिया, मालबथान ,चिरैयामोड़ लक्ष्मीपुर ,चांदन थाना ,आनंदपुर ओपी ,नक्सल प्रभावित क्षेत्र हरदिया ,पड़रिया ,होते हुए सुईया, डीमाखाड़ मोथाबाड़ी भेमिया, पंजर पट्टा ,बनियाकुरा ,छाताकुरुम ,होते हुए कटोरिया थाना वापस आया। एरिया डोमिनेशन के टीम ने रुक रुक कर ग्रामीणों से भयमुक्त मतदान करने का बात कही गई। और यह भी कहा गया कि कोई भी अनजान व्यक्ति क्षेत्र में घूमते नजर आए तो पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, चांदन थाना अध्यक्ष सरवन कुमार, बेलहर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, सुईयां थाना अध्यक्ष देवेंद्र राय ,आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार आदि सहित भारी संख्या में एसएसबी एसटीएफ एवं पुलिस के जवान शामिल थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...