पति का अवैध संबंध को विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट पत्नी ने दिया पति के विरुद्ध कटोरिया थाना में आवेदन

पति का अवैध संबंध को विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट पत्नी ने दिया पति के विरुद्ध कटोरिया थाना में आवेदन

 पति का अवैध संबंध को विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट पत्नी ने दिया  पति के विरुद्ध कटोरिया थाना में आवेदन

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के कधार स्थित सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पर उसकी पत्नी द्वारा मारपीट करने का आरोपी लगाते हुए कटोरिया थाना में आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में पीड़िता रेणु चौधरी ने बताया है कि पिछले साल ही उसकी शादी भागलपुर जिले के सुल्तानगंज निवासी नरेश चौधरी से हुई है। शादी के बाद उसे एक बच्ची भी हुई है। बताया गया है कि उसके पति का अवैध संबंध किसी लड़की के साथ चल रहा है। जिसका विरोध करने पर पति द्वारा बराबर पीड़िता के साथ मारपीट की जाती है। बताया गया कि पति को समझाने के लिए पीड़िता ने अपनी मायके बेलहर थाना क्षेत्र के  पडड़िया गांव से अपनी मां वीना देवी को बुलाया। लेकिन पति द्वारा अपनी सास के साथ भी मारपीट की गई तथा दोनों को घर से निकाल दिया गया। बताया गया कि पति द्वारा बच्ची को भी पीड़िता को नहीं दिया गया है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments