बांका(बेलहर) - नक्सल प्रभावित एवं पिछड़ा क्षेत्र बेलहर प्रखंड को कृषि के माध्यम से मधुमक्खी पालन एवं लेमन ग्रास की खेती से आगे बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने गुरुवार को बेलहर एग्रो किसान उत्पादक कंपनी एवं हरिओम बी बॉक्स एंड हनी इंडस्ट्री के कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया. वही इस मौके पर उन्होंने प्रवासियों मजदूर के द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए बनाए जा रहे बक्सा के बारे में विस्तार से जानकारियां ली। साथ ही मधुमक्खी पालन के लिए रानी मक्खी तैयार करने के बारे में भी जानकारियां लिया गया। वही मधुमक्खी पालन कर रहे किसान प्रसनजीत कुमार प्रवीण कुमार, राजकुमार, कैलू मंडल एवं प्रणय कुमार से भी मिलकर जानकारियां ली गई. वही इस संबंधित किसी विभाग के कर्मी ने बताया कि 25000 मधुमक्खी पालन के बक्से का वितरण इच्छुक किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर अनुदानित दर पर किया जाएगा। बांका जिला के बेलहर प्रखंड को मधुमक्खी पालन के लिए चयन किया गया है. वही उसके साथ ही लेमन ग्रास के लिए बेलहर को कॉरिडोर सेंटर बनाने के तेलिया कुड़ी पंचायत अंतर्गत सुराही गांव में लेमन ग्रास की खेती प्रारंभ की गई है। जिसे देखने के लिए भी जिलाधिकारी पहुंचकर किसान दिवाकर कुमार, दिनेश सिंह, चंदेश्वरी सिंह, कैलू मंडल आदि से मिलकर जानकारियां ली। वही इस मौके पर इसी क्रम में कुछ किसानों ने बताया गया लगभग एक सौ एकड़ में लेमन ग्रास की खेती करने का लक्ष्य इस क्षेत्र में रखा गया है। जिसके लिए बंजर भूमि का भी चयन कर ली गई है। वहीं लेमन ग्रास से अर्क तैयार करने का प्लांट भी इसी क्षेत्र में लगाने के लिए सर्वे पूरी कर ली गई है।
वही जिलाधिकारी के इस कार्यों का सराहना करते हुए इसे आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। मधुमक्खी पालन एवं लेमन ग्रास की खेती के लिए कृषि समन्वयक सुधाकर प्रसाद सिंह एवं एग्रो किसान उत्पादक लिमिटेड कंपनी के निदेशक प्रणय कुमार के देखरेख में की जा रही है। वही इस मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ अमृता कुमारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मंटू कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण संजय शर्मा के अलावे बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ नरेंद्र प्रसाद, कृषि पदाधिकारी रजनीश कुमार , थाना प्रभारी विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...