बाघमारी गांव पहुँच कर मनोज यादव ने समस्या समाधान का दिया भरोसा

बाघमारी गांव पहुँच कर मनोज यादव ने समस्या समाधान का दिया भरोसा



 बांका: (चांदन) जदयू एमएलसी मनोज यादव द्वारा बुधवार को सिलजोरी पंचायत के बाघमारी गांव के ग्रामीणों के पहल पर गांव जाकर वहां के लोगों की समस्या सुनी। साथ ही साथ गांव से ही सभी वरीय पदाधिकारियों से बात करते हुए ग्रामीणों को अविलंब बाहरी अपराधियों से छुटकारा दिलाने की बात भी कही। बाघमारी गांव के ग्रामीणों का आरोप था कि देवघर के कुछ अपराधिक किस्म के युवक गांव में जमीन लेकर अपना घर बनाकर रह रहे हैं। जहां से पूरे गांव वाले को परेशान किया जाता है। साथ ही साथ किसी भी घरों पर महिलाओं और बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें अपमानित भी किया जाता है। अपराधी होने के चलते ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं। हाल ही में एक ग्रामीणों की मोटरसाइकिल उसी अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े छीन लिया गया ।लेकिन थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं के बराबर की गई ।वही थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को ही दोषी बताया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद मनोज यादव ने अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह से भी मोबाइल पर बात करते हुए गांव की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए गांव पहुंचकर जल्दी से जल्दी सारी समस्याओं का समाधान करने को कहा। वही थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल लूट में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष की गिरफ्तारी भी जल्दी हो जाएगी।मनोज यादव के साथ हरि प्रसाद यादव,रजट सिन्हा,तरुण कुमार,अरविंद पांडेय,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments