दबंगों द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर सीओ को आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया अंतर्गत गरुड़ा गांव में दबंगों द्वारा सड़क में गड्ढा खोदकर रास्ता को अवरुद्ध करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने कटोरिया अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई गई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि गांव के अरविंद यादव, नवीन यादव, मुन्ना यादव, शम्भू यादव, चुनचुन यादव, नित्यानंद यादव, पप्पू यादव एवं कामदेव यादव द्वारा गांव के मंडल टोला के पास सड़क पर गड्ढा खोद दिया गया है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को वाहन गांव से बाहर ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है। फिलहाल ग्रामीणों ने सीओ से जल्द से जल्द मामले की छानबीन कर गड्ढा भरवाकर यातायात बहाल करने की मांग की है। मांग करने वालों में ग्रामीण लालू मंडल, दिनेश मंडल, मंटू मंडल आदि शामिल हैं। फिलहाल सीओ मामले की छानबीन कर रहे हैं।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...