युवक की चाकू गोदकर किया हत्या ।

युवक की चाकू गोदकर किया हत्या ।


 बांका : अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में  नयाघक भलुआर गांव के समीप चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दिया। मृतक भलूआर कापरीचक टोला निवासी टिंकू यादव (35 वर्ष) है। घटना सोमवार की देर रात की है। मृतक की पत्नी सुमन कुमारी डीलर है। सोमवार की संध्या जन वितरण प्रणाली दुकान के सिलसिले को लेकर वह अमरपुर गया था। जहां से कार्य निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी क्रम में चपरी मोड़- नयाचक भलुआर गांव के बीच पूर्व से घात लगाए हत्यारे ने चाकू से गोदकर हत्या कर सड़क किनारे पानी में फेंक दिया था। रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस की नजर सड़क किनारे पड़े बाइक पर गई। जहां जांच करने पर सड़क किनारे पानी में युवक शव पड़ा पाया। घटनास्थल से पुलिस ने देशी कट्टा सहित अन्य संदिग्ध समान जब्त किया है। जब्त समान हत्यारे का बताया जा रहा है। घटना को लेकर जमीन विवाद की चर्चा है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है। हत्यारे की पहचान की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments