तीन बच्चों संग पत्नी को घर से निकाला फोटो

तीन बच्चों संग पत्नी को घर से निकाला फोटो

 बांका (चांदन)प्रखंड के कोरिया पंचायत अंतर्गत गोड़ियारी गांव में ससुराल के लोगो ने पत्नी को मारपीट कर तीन बच्चो सहित घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला अपने तीनो बच्चो के साथ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है। पीड़ित महिला अंजनी देवी का आरोप है कि उसके तीन छोटे, छोटे बच्चे है।उसके पति बोधी यादव,ससुर रघु यादव सहित परिवार के अन्य लोग बराबर मारपीट करते है।औऱ गाली गलौज कर घर से भगाने के प्रयास में लगे रहता है। शनिवार को दोपहर ससुराल के सभी लोगो ने मिलकर काफी मारपीट कर घर से भगा दिया।किसी तरह जान बचा कर अंजली अपने बच्चों के साथ अपने मैके आ गयी।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में लड़का पक्ष को बुलाकर मेलमिलाप का प्रयास करने की पहल की जाएगी।और मेलमिलाप नही होने पर केश दर्ज कर दिया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments