दहेज लोभी ससुरालवालों ने दुधमुंहे बच्चों से मां को किया अलग
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के खड़वारा गांव में एक मां से ससुरालवालों द्वारा दुधमुंहे बच्चों को अलग कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता गांव के कपिलदेव यादव की पत्नी सोनी देवी ने अपने विकलांग पिता के साथ कटोरिया थाना पहुंचकर अपने पति सहित सास गीता देवी, ससुर कमल यादव, भैंसुर गोविंद यादव व अशोक यादव की पत्नी तारा देवी के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। आवेदन में आवेदिका ने बताया कि ससुराल में उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता है। ससुरालवाले एक लाख रुपये एवं एक भैंस मायकेवालों से मांग कर लाने की बात कहते हैं। उसकी एक सात महीने की दुधमुंही बच्ची एवं दो वर्ष का लड़का है। बताया कि शुक्रवार को इसी बात को लेकर नामकद अभियुक्तों ने आवेदिका को जान से भी मारने की कोशिश की तथा बच्चों से अलग कर घर से निकाल दिया। आवेदिका को डर है बच्चों के साथ कहीं कोई अनहोनी न हो जाये। फिलहाल आवेदिका ने जल्द से जल्द बच्चों को उसे सौंपने एवं दोषियों पर कार्रवाही करने की गुहार लगाई है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...