ससुराल वालों के विरुद्ध दिया आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
जयपुर थाना क्षेत्र के कुमरबाक गांव की एक महिला ने रविवार को अपने आठ वर्षीय बेटे के साथ कटोरिया थाना परिसर स्थित पहुंचकर एसडीपीओ कार्यालय में ससुरालवालों के विरुद्ध घर से निकालने को लेकर आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि पीड़ित महिला झारखंड के डालटनगंज जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के पसरिया खास गांव के गोपाल सिंह की पुत्री मनीता देवी अपने पहले पति के स्वर्गवास के बाद अपना एवं आठ वर्षीय बेटे का भरण-पोषण बेंगलूर में मजदूरी कर करती थी। जहां उसने जयपुर के कुमरबाक गांव के रामलाल यादव के पुत्र के करीब आठ माह पूर्व उसने प्रेम विवाह कर लिया। बताया कि लॉकडाउन के दौरान दोनों पति-पत्नी देवघर आकर भाड़े पर कमरा लेकर रहने लगे। बताया गया कि एक दिन बाद ही उसका पति उसे छोड़कर अपने गांव भाग गया। पता पूछते हुए पीड़िता भी कुमरबाक गांव पहुंची। जहां ससुरालवालों द्वारा घर में रखने से मना करने के बाद वह जयपुर थाना पहुंची। जयपुर पुलिस ने उसे महिला थाना बांका भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के दबिश पर ससुरालवालों ने पीड़िता को अपनाकर घर में रख लिया तथा खेत में मेहनत-मजदूरी करवाकर धान की रोपनी कराया। इधर एक सप्ताह पूर्व पीड़िता को ससुरालवालों ने फिर घर से बाहर निकाल दिया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...