ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण

ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण

 ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण


नेहरू युवा केन्द्र बांका के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं अम्बेडकर नया सवेरा युवा क्लब द्वारा सोमवार को प्रखंड क्षेत्र  के जमदाहा गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच पौधा का वितरण किया गया। इस दौरान केंद्र के सदस्यों द्वारा 200 ग्रामीणों को फलदार एवं छायादार पौधा दिया गया। साथ ही ग्रामीणों को पौधा लगाने एवं उसकी रक्षा करने की बात कही गई। बताया गया कि पौधा लगाने से बड़ा काम है उसकी रक्षा करना। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का भी संकल्प लिया। मौके पर केंद्र के संजीव कुमार, अम्बेडकर नया सवेरा युवा क्लब के उपाध्यक्ष देवेश कुमार, सचिव संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार दास, रोहित कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, ज्योति दास, हरि मंडल, योगेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments