बाँका में दो जगह बड़ी मात्रा में शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार

बाँका में दो जगह बड़ी मात्रा में शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार



 बांका:जिले के उत्पाद विभाग के छापामारी दलों द्वारा पंजवारा पुल के पास शराब लोड एक ऑटो और खड़हरा स्पीड ब्रेकर के पास सेंट्रो कार से बड़ी मात्रा में शराब जप्त किया है।मद्य निषेध अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार और पंजवारा थाना के एस. आई. मुकेश कुमार के संयुक्त प्रयास से झारखंड राज्य निर्मित देशी शराब एक ऑटो से 300 एमएल का 180 बोतल जप्त किया गया। ऑटो नम्बर  BR 10 PA 2519 का चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा। वही दूसरी टीम का नेतृत्व कर रही सुश्री  विष्णु प्रिया ने बाराहाट स्पीड ब्रेकर के पास एक सेंट्रो कार को पक्की सड़क पर जांच के दौरान कार से रॉयल स्टग व्हिस्की के 375 एमएल का 138 बोतल जब्त किया गया। कार में सवार दो लोगो अजित कुमार सोनबर्षा सहरसा, और चंदन कुमार, कोदरा घाट, रतवारा, मधेपुरा गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है जो  दुमका से शराब लेकर आलमनगर मधेपुरा जा रहे थे।दोनो मामलो कि प्राथमिकी उत्पाद विभाग द्वारा करने के बाद गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके औऱ सहयोगी का पता लगाया जा रहा है।पूछताछ के बाद दोनो को बाँका जेल भेज दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments