झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर बेलहर एसडीपीओ को दिया आवेदन

झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर बेलहर एसडीपीओ को दिया आवेदन

झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर  बेलहर एसडीपीओ को दिया आवेदन 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरी गांव के एक दर्जन महिला पुरूषों ने गांव की एक महिला द्वारा बराबर झूठे मुकदमे करने एवं फंसाने की धमकी को लेकर बुधवार को कटोरिया कैंप कार्यालय में बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह को आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। दिए गये सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन में सौरी गांव के ढाली यादव,बेबी देवी,फूलवती देवी,वकील यादव,कुन्तु यादव,सुनील यादव,अनिता देवी,बबीता कुमारी,चुरामन यादव,सीताराम कुमार,जयन्ती देवी एवं रूको देवी ने बताया है कि गांव के ही एक महिला द्वारा झूठा आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा।उक्त औरत किसी की बात मानने को तैयार नहीं है और जो उसे समझाने जाता है उसपर छेड़छाड़ सहित संगीन आरोप लगाकर थाना में आवेदन देती है। साथ ही सबको मुट्ठी में लेने की बात कहतेके हुए ये भी कहती है जो बोलती हूँ करना पड़ेगा। साथ ही अपने मायके वाले का डर दिखाकर बर्बाद करने एवं जान से मरवाने की धमकी देती है।आवेदन में बताया गया कि उक्त महिला से तंग आकर ग्रामीणों ने बीते 17 अगस्त को कटोरिया थाना में सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई थी।लेकिन उस आवेदन पर कोई कार्रवाही नहीं होने के चलते उक्त महिला ने बाँका एसपी एवं महिला थाना में सभी के विरूद्ध गलत आरोप लगाकर आवेदन दे दिया।ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण जीवन के लिए एसडीपीओ से मामले की उचित जांच एवं कार्रवाही करने की गुहार लगायी है।

Post a Comment

0 Comments