ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय

ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय

 ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया - प्रखंड अंतर्गत बड़वासनी पंचायत के वार्ड नं 2 के ढोढरी, सोहरातरी एवं खरकाना गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। तीनों गांव को जोड़ने वाली सम्पर्क पथ के निर्माण नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है। इस दौरान सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा गूंजता रहा। ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी जाखाजोर गांव से ढोढरी गांव तक के ढाई किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। नतीजन ग्रामीणों का कहना है कि को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि  हर बार चुनाव के वक़्त सिर्फ नेता गांव पहुंचते हैं और सड़क बनवाने का वादा कर चले जाते हैं। लेकिन अगले पांच साल तक फिर घूमकर नहीं आते हैं। ग्रामीणों को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों के अनुसार सबसे बडी परेशानी बरसात के मौसम में होती है। ें प्रसूति एवं गर्भवती महिलाओं अथवा किसी भी तरह की आकस्मिक घटना में मरीजों को गांव से अस्पताल ले जाने में काफी मुश्किल होती है।    विरोध प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण गुरु यादव, नरेश, राजू, कांग्रेस, मकबूल,  रहमान मियां, कयूम अंसारी, गुलाब यादव, हबीब अंसरी, सेनुल अंसारी, हलीम अंसारी, परमेश्वर यादव, पप्पू, रियाज, इदरीस, नेपाली, अकबर, नसीम, समीम, सरफराज, फिरोज, उस्मान, सद्दीकउद्दीन, लतीफ, सलीम, मुख्तार, जावेद, आजद, कलीम आदि शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments